न्यू मीडिया/सोशल मीडिया पर हिन्दी में अब तक सबसे बेहतरीन व गंभीर कार्य के रूप में हंस का मीडिया विशेषांक-2018 पाठकों के लिए उपलब्ध है। रविकान्त जी व विनीत कुमार द्वारा संपादित यह विशेषांक आपको न्यू मीडिया/सोशल मीडिया को लेकर एक बेहतर समझ विकसित करने में मदद करेगा. साथ ही इस विशेषांक के माध्यम से आप सोशल मीडिया पर लिखी गई बहुत सी बढ़िया किताबों के बारे में भी जान सकेंगे. विशेषांक प्राप्त करने के लिए हमें संपर्क करें. Share this…Facebook